सोनपुर-बिहार राज्य किसान सभा का 91वां स्थापना दिवस समारोह समपन्न,याद किए गए स्वामी सहजानंद सरस्वती-

सोनपुर-आज बिहार राज्य किसान सभा के 91वां स्थापना दिवस समारोह सोनपुर स्थित गांधी आश्रम प्रांगण मे धुमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम कि शुरुआत बिहार राज्य किसान सभा के प्रसिद्ध नेता सत्यनारायण सिंह के द्वारा बिहार राज्य किसान सभा का झंडा फहराकर किया गया.

जिसके बाद बिहार राज्य किसान सभा के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी सहजानंद सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण किया गया और उपस्थित जनसमूह के द्वारा स्वामी जी अमर रहे के नारे लगाए गए. वहीं कार्यक्रम मे आगंतुक अतिथियों का स्वागत डा० नरेन्द्र राय एवं कामरेड बज्रकिशोर शर्मा ने किया.

मुख्य अतिथि के रुप मे सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह ने बिहार राज्य किसान सभा के गौरवशाली संघर्ष का सजीव चित्रण करते हुए कहा कि आजादी कि लड़ाई के दौरान एवं आजादी के बाद बिहार राज्य किसान सभा हि किसानों का एकमात्र ऐसा संगठन हैं जो किसानों कि समस्याओं को लेकर संघर्ष करता रहा हैं. बिहार मे जमींदारी प्रथा का खात्मा कराने मे बिहार राज्य किसान सभा कि महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए उन्होंने सोनपुर के सबलपुर किसान आंदोलन कि भी चर्चा कि.

उन्होंने किसानों की दयनीय स्थिति की चर्चा करते हुए इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों के किसान विरोधी नीतियों को जिम्मेदार ठहराया एवं इसे परास्त करने के लिए तीव्र जन आंदोलन चलाने की वकालत की. वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सारण जिला सचिव एवं किसान नेता रामबाबू सिंह ने सोनपुर के किसानों खासकर सबलपुर दियारा के किसानों को गंगा एवं गंडक नदी से हो रहे कटाव तथा टोपोलैंड कि समस्या से अविलंब निजात दिलाने कि मांग कि.जिले मे गंडक नहर के अधुरे कार्यो को पूरा करने एवं सरकारी नलकूपों को सिचांई के काबिल कि भी वकालत कि.

वहीं आज के किसान सभा कार्यक्रम कि अध्यक्षता सुरेन्द्र नारायण सिंह, धन्यवाद ज्ञापन सारण जिला किसान सभा के संयोजक हरिवल्लभ सिंह और मंच संचालन किसान सभा के महासचिव अशोक प्रसाद सिंह ने किया.

वहीं उपस्थित जनसमूह को किसान सभा के महासचिव अशोक प्रसाद सिंह, शिक्षक नेता चूल्हन प्रसाद सिंह,सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी,हरिबल्लभ सिंह,शिवमहादेव राय,सुखनंदन सिंह आदि ने भी संबोधित किया. वहीं कार्यक्रम मे पूर्व शिक्षक विजय कुमार शर्मा,मुकेश कुमार शर्मा,अजय शर्मा,महेश कुमार शर्मा,जितेंद्र कुमार राय आदि कि महत्वपूर्ण उपस्थिति रही.

Ravi sharma

Learn More →