पटना-झारखंड पुलिस के दो कांस्टेबल ने लगाई चलती ट्रेन के आगे छलांग,महिला कांस्टबल की मौके पर मौत-

पटना-पटना से इस वक्त एक दिल दहलाने वाली खबर मिल रही है.खबर के मुताबिक झारखंड पुलिस के दो सिपाहियों ने एक साथ चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी.इस हादसे मे एक महिला सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके साथ छलांग लगाने वाले पुरुष सिपाही का एक हाथ कट गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड पुलिस की मृत महिला सिपाही का नाम नंदनी कुमारी है.जबकि गंभीर रूप से घायल पुरुष सिपाही का नाम सरोज कुमार झा है.सूसाईड का यह मामला पटना जंक्शन और सचिवालय हॉल्ट के बीच का है जहां इन दोनों ने आज सुबह करीब 10:45 बजे अप लाइन से गुजर रही ट्रेन के आगे छलांग लगा दी.घटना के बाद नजर पड़ने पर एक युवक ने तूरंत इसकी जानकारी सचिवालय थाना को दी. फिर पटना रेल थाना को मामले के बारे में बताया गया. मौके पर पहुंची रेल पुलिस की टीम ने घायल सिपाही सरोज कुमार झा को इलाज के लिए पीएमसीएच भिजवाया.जबकि महिला सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जांच के दौरान इन दोनों के पास से झारखंड पुलिस का आई कार्ड,आधार कार्ड और मोबाइल बरामद हुआ है.बहरहाल सवाल यह है की ये दोनों पटना कैसे पहुंचे? इस तरह का खतरनाक कदम क्यों उठाया?अभी इसकी जांच चल रही है. पुलिस के अनुसार मामला अफेयर का हो सकता है.दोनों ही झारखंड के देवघर जिला पुलिस बल में साइबर थाना मे कार्यरत थे.

Ravi sharma

Learn More →