पंसस कि बैठक मे लिए गए महत्वपूर्ण फैसले,151 सदस्यीय प्रदेश कार्यसमिति का गठन-पटना

पटना-आज बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ कि प्रदेश कार्यसमिति की एक महाबैठक प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला की अध्यक्षता एवं प्रदेश महासचिव मनीष कुमार पांडे के संचालन में बिहार राज्य पंचायत परिषद,पटना के सभागार में संपन्न हुई.

बैठक का विधिवत उद्घाटन पंच-सरपंच संघ के संस्थापक अध्यक्ष अखिलेश बाबा ,1978 से सरपंच राजेंद्र सिंह,रविंद्र कुमार,पुष्पेंद्र ठाकुर एवं अजय कुमार अधिवक्ता ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया.आज महाबैठक मे पांच प्रस्ताव पारित हुए.

जिनमे
1– स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव मे जनप्रतिनिधि अधिनियम 1950 (iv)के शिड्यूल 27 के तहत मतदान का अधिकार दिया जाए.


2– ग्राम कचहरी एवं इसके निर्वाचित जनप्रतिनिधि सरपंच,उप सरपंच एवं पंचों सहित कर्मी को सर्वसुविधा संपन्न बनाया जाए.


3– सभी प्रतिनिधि गणों को जनसंख्या के आधार पर माननीय विधायक गणों की तरह वेतन,भत्ता,पेंशन ,सुरक्षा ,स्वास्थ्य एवं पूर्ण बीमा सुविधा सहित चौकीदार, आदेशपाल, ग्राम रक्षा दल, कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की जाए.

4–नियमानुसार राज्य व केन्द्र सरकार पंच,सरपंच,उपसरपंचो को रक्षा,सुरक्षा सहित विकासात्मक कार्यों में ग्राम कचहरी का एनओसी अनिवार्य करें.


5– 38 जिले के उपस्थित प्रतिनिधियों ने निर्णय लिया कि 30 दिन यानी एक माह के अंदर संघ की मांग राज्य व केंद्र सरकार स्वीकार कर जमीनी हकीकत बनाये अन्यथा संघ प्रखंड, जिला ,प्रमंडल एवं राज्य स्तर पर “पंच परमेश्वर आमजन गठजोड़” आंदोलन चलाने को बाध्य होगी, जिसकी सारी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी.

बैठक में मुख्य रूप से समस्तीपुर जिला अध्यक्ष महेश राय,मनीष कुमार झा,रामानंद सिंह पटेल कैमूर,अमित कुमार मधुबनी, वशिष्ठ कुमार झा,रंजू कुमारी मधुबनी, दरभंगा मोहम्मद जावेद अशफाक,

सहरसा दिलीप कुमार चौधरी, बेगूसराय विजय शंकर सिंह, नवादा विजय तिवारी, सारण अरुण कुमार सिंह, मधुबनी अश्विनी कुमार तिवारी, सीतामढ़ी मौजे लाल शर्मा, शिवहर मुजफ्फरपुर मनोज कुमार सिंह, योगेंद्र पासवान, मदन कुमार मिश्रा,

ब्रजकिशोर ठाकुर, सुनील कुमार तिवारी,शुशीला देवी,आनंद कुमार भभुआ, मुकेश कुमार कैमुर सहित 100 से अधिक पदाधिकारी उपस्थित हुए.वही आज प्रदेश कमेटी का भी गठन किया गया जिसमे 151 सदस्यीय कमेटी बनाई गई.

अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष मोतिहारी के राजीव रंजन कुमार एवं अशोक सिंह तथा भूषण राय ने किया.

Ravi sharma

Learn More →