पंद्रह शहरों के लिये होगी रेल बुकिंग शुरु,जाने पूरा विवरण-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — कोरोना संकट के बीच आज रेलवे ने बड़ी घोषणा करते हुये बताया कि 12 मई से देश के 15 महत्वपूर्ण शहरों के लिये ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा। हालांकि रेलवे ने इस दिशा में कई शर्त और नियम भी रखें है, जिनका पालन कर के ही यात्री इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा कर सकते हैं।

12 मई से 30 स्पेशल यात्री ट्रेनें दौड़ेंगी

भारतीय रेलवे ने इस दिशा में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शुरुआती दौर में चुने हुये शहरों के लिये नई दिल्ली जंक्शन से स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी।

इन शहरों का करा सकते हैं टिकट

इंडियन रेलवे के प्रेस रिलीज में बताया कि नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगाँव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली इन ट्रेनों को विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया जायेगा।

शाम 4 बजे से शुरू होगी टिकट की बुकिंग

इन ट्रेनों में आरक्षण के लिये बुकिंग 11 मई को शाम 04:00 बजे से शुरू होगी, टिकट की बुकिंग केवल IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। कोरोना संकट को देखते हुये रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और कोई काउंटर टिकट (प्लेटफॉर्म टिकट सहित) जारी नहीं किया जायेगा। केवल वैध कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति होगी।

यात्रियों को करना होगा नियमों का पालन

रेल यात्रा करने से पहले यात्रियों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना होगा। साथ ही यात्रियों को अपना चेहरा ढंँकना अनिवार्य होगा और प्रस्थान के समय स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। ट्रेन में सिर्फ यात्रियों को चढ़ने की अनुमति होगी, उनको छोड़ने वाले स्टेशन से बाहर ही रहेंगे। ट्रेन कार्यक्रम सहित अन्य विवरण अलग-अलग समय पर जारी किये जायेंगे।

Ravi sharma

Learn More →