पंद्रह वर्षों से लगातार हो रही है दुर्गा सेवा-जितेन्द्र तिवारी- जाँजगीर चाँपा

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जाँजगीर चाँपा — शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जगतजननी माता दुर्गा की पूजा आराधना बड़े जोर शोर से चल रही है। इसी कड़ी में जिले के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत आने वाले मांँ शवरीन दाई की पावन धरा ग्राम अमोरा (महंत) में भी जय मांँ अष्टभुजी समिति द्वारा विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी मांँ दुर्गा की पूजा आराधना की जा रही है। इस संबंध में समिति के संचालक जितेंद्र तिवारी ने बताया कि हमारी समिति विगत पंद्रह वर्षों से मांँ दुर्गा की स्थापना कर रही है जिसके आचार्य पंडित विश्राम प्रसाद पांडेय एवं सहयोगी मणिशंकर दुबे और यजमान बजरंग साहू सपत्नीक हैं। उन्होंने आगे बताया कि अयोध्या से यहांँ पहुंँचे फलाहारी बाबा की प्रेरणा से उन्होंने वर्ष 2005 में पहली बार अष्टभुजी की स्थापना की थी जो अनवरत चल रही है और हमारा प्रयास है कि हर वर्ष ऐसे ही माता रानी की सेवा होती रहे। उन्होंने अपने समिति द्वारा किये गये सेवा कार्यों के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि उन्होंने अपने सभी सहयोगी मित्रों के सहयोग से सागर तालाब में शनिदेव मंदिर , अर्धनारीश्वर सहित शेर , बंदर , नंदी महाराज की प्रतिमा बनवाकर पूरे मंदिर परिसर का मनमोहक एवं आकर्षक सौंदर्यीकरण किया है। आज महाष्टमी के पावन पर्व पर नन्हें मुन्हें बच्चों द्वारा झांकियाँ एवं माता के जशगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसी तरह महिला दुर्गा सेवा समिति तिवारीपारा द्वारा भी इस साल दूसरे वर्ष दुर्गा की स्थापना की गयी है। जिसके आचार्य पं० रामेश्वर पांडेय एवं यजमान छोटेलाल तिवारी सपत्नीक हैं। आज होम –हवन और सहस्रधारा होने के बाद माँ दुर्गा का विसर्जन कल विजयादशमी के दिन देवरहा तालाब में उत्साह के साथ किया जायेगा। और परसों एकादशी के दिन गाँव में स्थापित लगभग पचास जोड़ी गौरी रानी की झांकियाँ बाजे गाजे के साथ निकालकर शस्त्र प्रदर्शन करते हुये महाआरती के बाद सागर तालाब में विसर्जन किया जायेगा।

Ravi sharma

Learn More →