पंच-सरपंच संघ एवं विजया ट्रस्ट कि ओर से जरुरतमंदों के बीच सूखा खाद्यान्न साम्रग्री वितरित-हाजीपुर

हाजीपुर- बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ एवं विजया ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आज तृतीय चरण का सूखा खाद्यान्न सामग्री राशन 308 पैकेट गरीब, असहाय ,लाचार ,मजबूर भाई बहनों के घर- घर जाकर एवं कैंप लगाकर निशुल्क जनहित में वितरण किया गया जिसमें रामपुर रत्नाकर, बेराई एवं मीरपुर पताढ पंचायत को प्राथमिकता थी. ज्ञात हो कि उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने किया जबकि मुख्य अतिथि मार्गदर्शक के रुप में जन हित चिंतक ट्रस्टी विकास कुमार, विशिष्ट अतिथि टीम जदुआ के संस्थापक अभिजीत शर्मा ,बाबा पातालेश्वर नाथ न्यास समिति के सह सचिव दीपक दानवीर सोनी, सदस्य श्रीमती आरती शर्मा आदि प्रमुख थे जिनके कर कमलों से खाद्यान्न किट प्रदान किया गया. प्रत्येक किट में आटा ,दाल, चावल, साबुन , मास्क, गरम मसाला, नमक, सब्जी, सरसोंतेल ,सलाई एवं अगरबत्ती सहित दर्जनभर सामग्री उपलब्धि थी.


वही मुख्य अतिथि विकास कुमार ने बताया कि पंच सरपंच संघ अध्यक्ष अमोद कुमार निराला द्वारा किया गया कार्य जनहित समाज हित में अति महत्वपूर्ण सराहनीय कार्य है. तीसरी बार सूखा राशन वितरण गरीब, लाचार, विवश को चिन्हित कर निष्ठा पूर्वक करना कराना सौ प्रतिशत वास्तविक जनसेवा है.वही अभिजीत शर्मा ने बताया कि मैंने इस कोरोना कॉविड-19 में महीनों तक नित्य जन जन के बीच भोजन, सैनिटाइजर आदि का वितरण किया है पर श्री निराला का कार्य सबसे अलग और सम्मानिय दिखा. इस जनहित कार्य हेतु टीम जदुआ आभार व्यक्त करता है और आशा करता है कि इसी तरह के जनसेवा के कार्य होता रहेगें तथा हमलोग का साथ सदैव बना रहेगा.


वही प्रदेश अध्यक्ष श्री निराला ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार सत्ता और प्रतिपक्ष इस वैश्विक महामारी में देश की जनता को मरने हेतु छोड़ कर जाति धर्म की आड़ में वोट की राजनीति में लग गई है.जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है पर हम पंच परमेश्वर जनता जनार्दन को इस आफत की घड़ी में अकेला नहीं छोड़ेंगे.घर जमीन बेचकर भी खाएंगे खिलाएंगे तथा साथ जिएंगे और साथ मरेंगे.आवश्यकता पड़ी तो भीख मांग कर भी जनहित का कार्य करता रहूंगा यह वितरण कार्य निरंतर चलता रहेगा. यह पैकेट एक परिवार का दो वक्त का भोजन सफाई सुरक्षाआदि हेतु पर्याप्त है. वही अगरबत्ती अल्लाह ईश्वर की आराधना हेतु दी गई है. अब नेताओं से आस छोड़कर ईश्वर से आस लगाए वहीं बचाएंगे. इस कार्य में सहयोगी वार्ड सदस्य चंदन कुमार उर्फ घंटी ,नवल पुष्कर ,राजू कुमार ,शंभू सिंह कृष्ण मुरारी कुमार, मोहम्मद जबीर ,कमलेश साहनी, पिंटू शर्मा, नवल किशोर सिंह आदि प्रमुख थे.

Ravi sharma

Learn More →