पंचायत प्रतिनिधियों कि उपेक्षा कहीं बिगाड़ न दे चुनावी समीकरण,

पटना-बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ प्रदेश कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक अगामी 08 अप्रैल 2019 को 10.30 बजे दिन से,स्थान बिहार राज्य पंचायत परिषद् सभागार विद्यापति मार्ग पटना मे होगी.उक्त बैठक में ग्राम कचहरी एवं इसके निर्वाचित सरपंच,उपसरपंच तथा पंचगण द्वारा कई महत्वपूर्ण व चौकाऊं निर्णय लिये जाऐंगे।
उक्त जानकारी प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.श्री निराला ने कहा कि महाबैठक मे सभी 38 जिले के माननीय जिला एवं अनुमंडल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,महासचिव,प्रदेश पदाधिकारी संरक्षक एवं संयोजक मंडल कार्य समिति सदस्य, संगठन प्रभारी,सह संगठन प्रभारी,प्रबुद्ध पंच परमेश्वरगण के साथ साथ सहयोगी, मार्गदर्शकगणो को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है!
महाबैठक मे सूबे के ग्राम कचहरी एवं इसके 2006 से निर्वाचित सरपंच,उपसरपंच,पंचगणो की दशा दिशा पर चर्चा,संगठनात्मक,न्यायिक एवं सत्ता और प्रतिपक्ष की उदासीनता सौतेलापन व्यवहार पर चर्चा,आदि अन्य कई महत्वपूर्ण विषयो पर निर्णय लिये जाऐंगे । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के 80%जनता जनार्दन का प्रतिनिधित्व करने वाले तथा पंच परमेश्वर के रूप मे सम्मान पाने बाले सवा लाख न्याय कर्ता खुद सुविधा सहयोग रूपी न्याय के चाहत मे 12 वर्षो से केन्द्र और राज्य सरकार सत्ता और प्रतिपक्ष के साथ साथ आलाधिकारी के कार्यालय,आवास का चक्कर काट रहे है पर किसी के कानो पर जू तक नही रेंगीं,पर अब समय आ गया है बिहार के सभी सवा लाख ग्राम कचहरी के साथी एक जूट होकर अपने सखा संबंधी समर्थको के साथ लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहद ठोस कदम उठाएंगे जो ऐतिहासिक होगी! बिहार के पंच परमेश्वर किसी पार्टी दल नेता के गुलाम नही है।अपने स्वच्छ छवि एव अच्छे कर्म के बदौलत गांव समाज के बदौलत आते है!बिहार के पंच परमेश्वर का आवाज पुरा देश सुनेगा।माननीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुपालन के साथ सभी कार्यक्रम होंगे।
रिपोर्ट-मनीष तिवारी

Ravi sharma

Learn More →