पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल,तैयारियाँ पूरी- अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट- रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के अन्तर्गत कल 31 जनवरी को छत्तीसगढ़ के 21 जिलों के 36 विकासखंडों में चुनाव होगा। जिसमें दो हजार 505 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। चुनाव में चार प्रकार के मतपत्र होंगे। इसमें नीला सरपंच पद के लिये , पीला जनपद सदस्य, गुलाबी जिला पंचायत सदस्य और सफेद पंच पद के लिये है। राज्य में तीन चरणों में पंचायत चुनाव हो रहा है जिसमें पहले चरण के तहत 28 जनवरी को मतदान हो चुका है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पंचायत चुनाव के पहले चरण में 80.92 फीसदी मतदान हुआ। पहले चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। निर्चावन आयुक्त ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान के लिये 06 हजार 353 मतदान केंद्र बनाये गये हैं जिसमें संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 1882 और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 742 है। दूसरे चरण के तहत 30 लाख 56 हजार 648 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 15 लाख 21 हजार 721 महिला और 15 लाख 34 हजार 894 पुरुष और 33 अन्य मतदाता है। चुनाव के लिये 34 हजार 941 और रिजर्व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान का समय सुबह 06:45 से दोपहर 02:00 बजे तक और मैदानी ईलाके में सुबह 07:00 से दोपहर 03:00बजे तक तय किया गया है। दूसरे चरण के तहत 23 हजार 13 पदों के लिये चुनाव हो रहा है। इनमें 19 हजार 870 पंच पद के लिये 48 हजार 952 उम्मीदवार, 02 हजार 396 सरपंच पद के लिये 10 हजार 496 उम्मीदवार, 658 जनपद सदस्य पद के लिये 02 हजार 870 उम्मीदवार और 89 जिला पंचायत सदस्य पद के लिये 405 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस तरह 23 हजार 13 पदों के लिये कुल 62 हजार 723 उम्मीदवार मैदान में हैं। दूसरे चरण के चुनाव निर्विरोध निर्वाचित पंचों की संख्या 15 हजार 26, निर्विरोध निर्वाचित सरपंच 101, निर्विरोध निर्वाचित जनपद सदस्य 19 और निर्विरोध निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य एक है।

Ravi sharma

Learn More →