निर्भया कांड में क्यूरेटिव पिटीशन पर आज सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — निर्भया गैंगरेप मर्डर केस में आज सुप्रीम कोर्ट में इसके दो दोषियों विनय और मुकेश कुमार की क्यूरेटिव पिटीशन (Curative Petition) पर सुनवाई होगी। निर्भया केस में चारों दोषियों का डेथ वॉरन्ट जारी हो चुका है। इसके बाद दो दोषियों विनय और मुकेश ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन डाली है। इनके पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट के जज एनवी रमना, अरुण मिश्रा, आरएफ नरीमन, आर भानुमति और अशोक भूषण की बेंच सुनवाई करेगी।

क्या होता है क्यूरेटिव पिटीशन

क्यूरेटिव पिटीशन को न्यायिक व्यवस्था में इंसाफ पाने के आखिरी उपाय के तौर पर जाना जाता है। ये आखिरी उपाय है, जिसके जरिये कोई अनसुनी रह गई बात या तथ्य को कोर्ट सुनती है।ये सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गयी व्यवस्था है जो उसकी ही शक्तियों के खिलाफ काम करती है।

Ravi sharma

Learn More →