नाथद्वारा में 16 से होगी गौ परिचर्चा एवं सम्मान समारोह,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-नाथद्वारा ( राजस्थान)-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नाथद्वारा ( राजस्थान) — छत्तीसगढ़ जाँजगीर चाँपा जिला मुख्यालय अंतर्गत जैजैपुर विकासखंड निवासी गो सेवा संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कल्याणी शर्मा ने बताया कि राष्ट्रसेविका एवं गोसेविका मोनिका दीदी की उपस्थिति में 16 एवं 17 जनवरी को नाथद्वारा (राजस्थान) में दो दिवसीय गो नस्ल सुधार परिचर्चा , शपथ ग्रहण एवं गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिसके तहत 16 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे सत्र का शुभारंभ किया जायेगा। 11:00 बजे गो नस्ल सुधार , नंदी महत्व पर चर्चा होगी। दोपहर 1:00 बजे भोजन होगा। उसके बाद दोपहर 2:00 बजे गाय के विभिन्न प्रजातियों पर चर्चा होगी और 03:30 बजे चाय के लिये अवकाश रहेगा। पुन: 4:00 बजे गौ संवर्धन पर खुला सत्र होगा , 05:30 बजे गोधूलि दर्शन , रात्रि 08:00 बजे भोजन एवं 09:00 बजे गौ सत्संग का कार्यक्रम रखा गया है। इसी तरह दूसरे दिन 17 जनवरी को प्रातः 10:00 गौ पुत्र एवं गौमित्र सम्मान समारोह , 11:30 बजे गौ आधारित उद्योग एवं पर्यटन पर चर्चा होगी। दोपहर 01:00 बजे भोजन और शाम 4:00 बजे सत्र का समापन समारोह आयोजित होगा। संगठन ने सभी गोभक्तों को इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

Ravi sharma

Learn More →