निकाय चुनाव में पहली बार भरायेगा आनलाईन नामांकन अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — आगामी नगरीय निकायों के चुनाव में पार्षद पद के उम्मीदवार ऑनलाईन नाम निर्देशन पत्र भर सकेंगे। ऑनलाइन सॉफ्टवेयर ओनो (ONNO) के माध्यम से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त की व्यवस्था स्थापित करने वाले राज्यों में अब छत्तीसगढ़ भी शामिल हो गया हैं। ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र भरने तथा निर्वाचन से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी देने के लिये आज रायपुर में जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों और मास्टर्स ट्रेनर्स के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह तथा राज्य निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री ठाकुर ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी और मास्टर ट्रेनरों को सभी चीज की जानकारी होनी चाहिये इसके लिये प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। इस ओनो सॉफ्टवेयर के कारण रिटर्निंग अधिकारी संबंधित उम्मीदवार का नाम निर्देशन पत्र पहले ही ऑनलाइन देखकर प्रारम्भिक जांँच कर सकेगा । इससे अंतिम तिथि को अधिक संख्या में आने वाले नाम निर्देशन पत्र के कारण होने वाली कठिनाई से बचा जा सकेगा। उन्होंने नाम निर्देशन पत्र भरने में कोई असुविधा न हो इसके लिये जिले में स्थित लोक सेवा केंद्र , जोन कार्यालय , नगर निगम , नगर पालिका और अन्य सुविधाजनक स्थानों पर कंप्यूटर के साथ डाटा एंट्री ऑपरेटर की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये ।  प्रशिक्षण के दौरान नगरपालिका नियमों में हाल ही में हुये संशोधनों की जानकारी देते हुये उनके अनुरूप चुनाव प्रक्रिया संचालित करने की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के दौरान पार्षद पद के लिये निर्वाचन व्यय सीमा तय होने के कारण अभ्यर्थियों के व्यय लेखा की जांँच के लिये निर्वाचक व्यय संपरीक्षक की नियुक्ति और उनके कार्यों के संबंध में भी जानकारी दी। प्रशिक्षण के पहले सत्र में अधिनियमों एवं नियमों में संशोधन की जानकारी प्रशिक्षक एसआर बांधे पूर्व उपसचिव छत्तीसगढ़ ने दी। दूसरे सत्र में निर्वाचन व्यय संपरीक्षक के बारे में प्रशिक्षक दीपक अग्रवाल उपसचिव छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग एवं तीसरे सत्र में ऑनलाइन नॉमिनेशन की जानकारी दीपक अग्रवाल, अनामिका जैन व हरीश ने दिये। चौथे सत्र में मतगणना प्रक्रिया विशेषकर मतदान दल के लिये प्रशिक्षण एस०आर० बांधे और के०एस० पटेल ने एवं पांँचवें सत्र में व्यावहारिक प्रशिक्षण एस०आर०बांधे और अन्य ट्रेनरों ने दी।

Ravi sharma

Learn More →