नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों ने किया शपथग्रहण, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट,जाँजगीर चाँपा (अमोरा)-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जाँजगीर चाँपा (अमोरा)– छत्तीसगढ़ में पंचायत आम निर्वाचन के बाद प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों का प्रथम सम्मेलन एवं शपथग्रहण समारोह आज संपन्न हुआ। इसी कड़ी में नवागढ़ विकासखंड अन्तर्गत आने वाले माँ शवरीन दाई की पावन धरा ग्राम अमोरा (महन्त) में भी नवनिर्वाचित सरपंच शिवचरण सूर्यवंशी एवं समस्त बीस वार्ड के पंचों ओंकार प्रसाद पांडेय , रविशंकर साहू ,श्रीमति लता कर्ष , लक्ष्मण प्रसाद कश्यप , विरेन्द्र कुमार साहू , श्रीमति अंजनी देवी पटेल , श्रीमति कुसुम साहू , श्रीमति सावित्री देवी साहू , श्रीमति शांति बाई , श्रीमति द्वासाबाई कुर्मी , श्रीमति सावित्री यादव , श्रीमति पार्वती मरावी , श्रीमति अंजू तिवारी , श्रीमति कावेरी बाई पटेल , कमलेश तिवारी , रामकुमार कश्यप , रामविलास तिवारी , श्रीमति नर्मदा बाई कश्यप , दयाशंकर कश्यप , श्रीमति रामिनबाई कश्यप को सचिव रामनारायण कश्यप द्वारा शपथग्रहण कराया गया। इसके पहले निवर्तमान सरपंच रामकिशुन कश्यप ने नवनिर्वाचित सरपंच एवं सभी पंचों का फूलमाला से स्वागत करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों को आपसी सामंजस्य से गोठान चारागाह बाऊंड्रीवाल , छऊहा तालाब पचरी , दो हेंडपंप खनन , हाथीपतरा तालाब और नया तालाब गहरीकरण , अमोरा मुड़पार पहुँच मार्ग निर्माण , रामसागर सौंदर्यीकरण , गोड़पारा देवरहा तालाब से आगे गौरव पथ निर्माण इत्यादि जो भी लंबित कार्य है उसे शीघ्रता से पूर्ण करते हुये गाँव के आगामी विकास कार्यों को कराने की सलाह दी। वहीं नवनिर्वाचित सरपंच शिवचरण सूर्यवंशी ने सरपंच बनाये जाने पर गाँव की जनताओं का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि गाँव के विकास के लिये जो भी शासकीय योजनायें आयेंगी उसे बजट के अनुरूप निष्ठा और ईमानदारी के साथ मंजिल तक पहुँचाने का कार्य करूँगा।उल्लेखनीय है कि इसके बाद ग्राम पंचायतों में उपसरपंच का निर्वाचन 24 फरवरी को किया जायेगा। इस अवसर पर ग्राम रोजगार सहायक रामकुमार मरावी , आपरेटर रवि कश्यप के अलावा प्रवीण तिवारी , जितेंद्र तिवारी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Ravi sharma

Learn More →