नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य आज करेंगे शपथग्रहण-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
————————————

नई दिल्ली — वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथग्रहण कार्यक्रम आज पूर्वान्ह 11:00 बजे राज्यसभा में ना होकर राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू के चेंबर में होगा। राज्यसभा के महासचिव ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को आज शपथग्रहण होने के बारे में लिखकर सूचित किया है। फिलहाल बीस राज्यों के 61 में से 42 सांसद आज शपथग्रहण कार्यक्रम में आने के लिये मंजूरी दे चुके हैं। जिनमें बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे और शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी शामिल है। इसके अलाल जो सदस्य आज नहीं आ पायेंगे उनको मानसून सत्र के दौरान सदन में शपथ दिलाई जायेगी। गौरतलब है कि कोरोना के चलते कुछ सदस्य आने में असमर्थ हैं। शपथग्रहण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ध्यान रखा जायेगा। नवनिर्वाचित सदस्यों को पहले से ही निर्देश जारी किया गया है कि जो भी सदस्य शपथ लेगा वह अपने साथ केवल एक ही सदस्य ला सकता है। यह पहला मौका होगा जब अंतर सत्र की अवधि में सदस्य सदन के चैम्बर में शपथ लेंगे ताकि कोविड-19 के मद्देनजर सामाजिक दूरी के मानकों का पालन किया जा सके।

Ravi sharma

Learn More →