नमक की कालाबाजारी पर लगा पच्चीस हजार का जुर्माना-अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट,दुर्ग-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग — लाकडाऊन के चलते कई जगहों पर अधिक कीमत पर नमक बेंचे व खरीदे जाने की जानकारी मिलने पर शासन सख्ती से दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में वार्ड क्रमाँक 04 साहू किराना एवं जनरल स्टोर्स कुम्हारी पर कार्यवाही करते हुये रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद निगम ने दुकान संचालक से 25 हजार रूपये का जुर्माना ठोका गया है। शहरी ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों द्वारा अधिक कीमतों में नमक खरीदे जाने की खबर मिल रही है। नमक की कालाबाजारी की शिकायत के बाद नापतौल विभाग द्वारा जांँच पड़ताल शुरू कर दी गई है। कल और आज में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर, रायगढ़ और अम्बिकापुर जिले की 276 संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कुछ दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया वहीं कुछ तो जुर्माना लेकर समझाईस दी गयी।

Ravi sharma

Learn More →