आज अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर विशेष-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

ऑफिस डेस्क — प्रतिवर्ष 12 मई को अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। इस साल 2020 नर्स दिवस की थीम ‘‘विश्व स्वास्थ्य के लिए नर्सिग‘‘ है। यह दिन नर्सों योगदान को समर्पित होता है। साथ ही आज का दिन दुनियाँ में नर्सिग की संस्थापक फ्लोरंस नाइटिंगेल को भी श्रद्धांँजलि है। गौरतलब है कि अमेरिका के स्वास्थ्य विभाग द्वारा नर्स दिवस मनाने का प्रस्ताव 1953 में रखा गया था। इसकी घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति ड्विट डी० आइजनहावर ने की थी। पहली बार इसे 1965 में मनाया गया था। जनवरी 1974 में 12 मई को अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की गयी। इस दिन नर्सों के सराहनीय कार्य और साहस के लिए भारत सरकार के परिवार एवं कल्याण मंत्रालय ने राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्कार की शुरुआत की गई।

Ravi sharma

Learn More →