देश भर मे श्रावण सोमवार और ईद धूमधाम से मनाया गया

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — आज का दिन हिन्दू और मुस्लिम दोनों के लिये बेहद खास रहा। क्योंकि आज सावन का ​आखिरी सोमवार भी और बकरीद जो मुस्लिम समाज के लिये काफी महत्वपूर्ण है। आज सुबह से ही एक ओर जहाँ शिवभक्तों का हुजूम मंदिरों से ऊँ नम: शिवाय और शंख की आवाज में मुग्ध रही वहीं दूसरी ओर मस्जिदों से भी बकरीद की स्पेशल नमाज के लिये अजान सुनाई दी। बड़े हर्षोल्लास के माहौल में भाई चारे के साथ दोनों ही धर्म अपना अपना त्यौहार मनाते नजर आये। शिव को समर्पित प्रदोष व्रत भी आज ही रहा। मंदिरों और मस्जिदों में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। एक ओर हिन्दू लोग मुस्लिमों को ईद की शुभकामनायें देते नजर आये वहीं मुस्लिम भी हिन्दुओं की काँवड़ यात्रा का स्वागत करते दिखायी दिये। छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में 370 हटने के बाद मुस्लिमों के लिये यह पहली बकरीद है खासतौर पर जम्मू-कश्मीर में अमन औऱ शांति के साथ ईद की नमाज अदा की गयी।

Ravi sharma

Learn More →