दूसरे टेस्ट में भारत जीत की ओर अग्रसर-चेन्नई

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
चेन्नई — भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट चेन्नई के एम०ए० चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच का तीसरा दिन पूरी तरह भारतीय टीम के नाम रहा। विराट के 25वें अर्धशतक और अश्विन के पांचवें शतक के बलबूते भारत ने दूसरी पारी में 286 रन बनाये, उसे पहली पारी में 195 रन की लीड मिली थी। इस लिहाज से इंग्लैंड को 482 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में तीसरा दिन खत्म होने तक इंग्लैंड ने 03 विकेट गंवाकर 53 रन बना लिये। एक ओर जहां इंग्लैंड को जीत के लिये 429 रन और चाहिये वहीं दूसरी ओर भारत सात विकेट लेते ही सीरीज में 01-01 की बराबरी कर लेगा। लेन लॉरेंस 19 रन तो कप्तान जो रूट 02 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। वहीं भारत के लिये अक्षर पटेल ने दो तो एक विकेट अश्विन ने चटकाये। तीसरे दिन का खेल आर अश्विन के नाम रहा , उन्होंने करियर का पांचवां शतक जड़ा। अश्विन ने शानदार 106 रन बनाये वहीं, कप्तान विराट कोहली ने 62 रनों का पारी खेली।

तीसरा टेस्ट के आश्विन के नाम
—————————————
भारत के फिरकी गेंदबाज आर अश्विन ने पहली पारी में जहाँ अपनी शानदार गेंदबाजी से 05 विकेट लिये, वहीं बल्लेबाजी के लिये कठिन पिच में साहसिक बल्लेबाजी करते हुये भारत की दूसरी पारी में सबसे अधिक रन का शतकीय योगदान दिया, जिससे भारत को अजेय लीड मिल गयी । वहीं दूसरी पारी में इग्लैंड के तीन विकेट में से एक विकेट प्राप्त किया है। स्पिन गेंदबाजों के लिये मददगार पिच में कल भारतीय फिरकी गेंदबाजों के द्वारा इंग्लैंड की पारी जल्दी सिमटने की संभावना है जिसमें आर अश्विन का अहम योगदान होगा।भारत द्वारा यह टेस्ट जीतने पर सीरीज 01–01 से बराबर हो जायेगी, जिससे बाकी मैचों में रोमांच एवं संघर्ष बढ़ने की उम्मीद है ।

Ravi sharma

Learn More →