दुधाधारी मठ में कल मुख्यमंत्री बघेल मनायेंगे छेरछेरा,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — तीजा-पोला के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार छेरछेरा पुन्नी का भी आयोजन कल सुबह 09:00 बजे दूधाधारी मठ में करने जा रही हैं जिसे ‘छेरछेरा जोहर’ का नाम दिय गया हैं। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्री, विधायक, महापौर सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वे दूधाधारी मंदिर में पूजा-अर्चना कर राजेश्री महंत रामसुदंर दास से छेरछेरा दान लेकर प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना भी करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री बघेल कार्यक्रम में उपस्थित कलाकारों के साथ मंदिर के आस-पास के घरों से दान लेकर प्रदेश में सुपोषण अभियान को बढ़ावा देंगे। इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, महापौर एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। छेरछेरा पुन्नी जोहार कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ के लोक कला, संस्कृति, परम्परा, रीति-रिवाज, खान-पान, बोली-भाषा, वेश-भूषा और तीज-त्यौहारों के संरक्षण, संवर्धन व विकास के लिये संस्कृति विभाग और जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जायेगा।

Ravi sharma

Learn More →