दिशा मे सकारात्मक परिचर्चा का आयोजन-हाजीपुर

हाजीपुर,हरहरक्षेत्र-आज प्रत्येक महिने के प्रथम रविवार कि तरह सकारात्मक परिचर्चा का आयोजन “डिवाईन इंडिया सायंस एण्ड स्प्रिचुअल हैप्पीनेस एसोसिएशन-दिशा” कि ओर से महाराणा प्रताप काॅलोनी में हुआ। आज का विषय रखा गया – “अवचेतन मन की शक्ति को जाग्रत कैसे करें!” सर्वप्रथम गायत्री परिवार कि महिला समुह कि अध्यक्षा श्रीमती रीना साह जी ने दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि अगर हम इसी प्रकार से अपने अंदर के दीपक को प्रज्वलित करें तो सबका जीवन धन्य हो सकता है। विद्या विहार,मुजफ्फरपुर के श्री प्रकाशचन्द्र तिवारी ने बताया कि परमात्मा समान रुप से सबको ज्ञान देता है,जरुरत है उसे जगाने कि। ए आर एल मनेर के श्री जितेन्द्र कुमार एवं पटना के राजेश भक्त ने कहा कि एक ध्यान हि माध्यम है जिससे हम अपनी अवचेतन मन की शक्ति को जगा सकते हैं। नींव,संत पाॅल,हाजीपुर कि कुमारी मिनाक्षी ने कहा कि हम अपने दैनिक जीवन में भी अगर ध्यान और स्वाध्याय को जोङ लें तो अवचेतन मन कि शक्ति जरुर जाग्रत होती है। वाराणसी के प्राणिक हीलर श्री हरिश वासवाणी ने बताया कि हम अगर श्वांस लेने छोङने के सही तरीके को सिख लें साथ हि जूङवें हृदयों पर ध्यान को प्रतिदिन किया करें तो अवचेतन मन कि शक्ति बहुत अच्छे से जाग्रत हो जाती है। दिशा के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी पं० उमेश तिवारी ने कहा कि यह मासिक सकारात्मक परिचर्चा का क्रम लगातार चलता रहा तो निश्चित रुप से हम सबका कल्याण होता रहेगा।दिशा के संस्थापक सचिव आचार्य राजेश तिवारी ने सभी उपस्थित जनों को धन्यवाद देते हुए प्रतिदिन अपने अवचेतन मन की शक्तियों को जगाते रहने के लिए ध्यान,ज्ञान एवं स्वाध्याय से जुङने के लिए कहा। आज के सकारात्मक परिचर्चा को सफल बनाने में प्रबोध तिवारी,अमित कुमार एवं राजू कुमार का रहा।

Ravi sharma

Learn More →