दसवी बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————
रायपुर — छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं बोर्ड की मुख्य परीक्षा 2020 का परिणाम कोरोना महामारी के बीच आज जारी कर दिया गया। परीक्षा परिणाम स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आनलाइन माध्यम से आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी किया। परीक्षार्थी अपना परिणाम देखने के लिये मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in
और htttp/results.cg.nic.in पर संपर्क कर सकते हैं। इस परीक्षा में 04 लाख  67 हजार 261 परीक्षार्थी शामिल हुये थे, जिसमें 6168 का परीक्षा फार्म रद्द हो गया है। बाकी बचे 04 लाख 61 हजार 93 परीक्षार्थी का परिणाम जारी किया गया है। परिणाम में 02 लाख 24 हजार 112 छात्र और 02 लाख 31 हजार 999 छात्रायें शामिल थी। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 04 लाख 46 हजार 393 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में , 9024 द्वितीय श्रेणी में और 55676 तृतीय श्रेणी से पास हुये हैं। जो परीक्षार्थी संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें अपने अंकों में सुधार करने के लिये परीक्षा में बैठने का मौका दिया जायेगा।उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षायें 15 अप्रैल से होनी थीं , लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये इन्हें स्थगित करने का फैसला लिया गया। वहीं संक्रमण की रफ्तार को देखते हुये शिक्षा मंडल ने परीक्षा को रद्द कर दिया था। ​

Ravi sharma

Learn More →