दंतेवाड़ा उपचुनाव में सुरक्षा सम्हालने राजधानी पहुँचे अर्धसैनिक बल-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — दंतेवाड़ा उपचुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जा रही है। आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देश के अलग-अलग राज्यों से सुरक्षाकर्मी पहुँचे रेलवे स्टेशन पर इनका स्वागत विभाग के आला अफसरों ने किया। यहाँ से यह जवान दंतेवाड़ा और आस-पास के जिलों में पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सम्हालेंगे। बीएसएफ, सीआरपीएफ और एसएसबी की तीन कंपनियाँ पहुँच चुकी हैं। और 06 कंपनियों का आना अभी बाकी है। गौरतलब है कि दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को वोटिंग होगी एवं 27 सितंबर को मतगणना के साथ नतीजे सामने आयेंगे।

Ravi sharma

Learn More →