ताजमहल वास्तव में शिवजी का तेजोमहालय — पुरी शंकराचार्य

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————-

जगन्नाथपुरी — पूर्वाम्नाय गोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा है कि जिसे आजकल ताजमहल कहते हैं , उसका पुराना नाम तेजोमहालय है। वहांँ शिवजी प्रतिष्ठित थे। जयपुर राजपरिवार में सारा इतिहास सुरक्षित है। विदेशी यात्रियों ने जो संस्मरण लिखा है उसके अनुसार भी ताजमहल का मौलिक वास्तविक नाम तेजोमहालय ही सिद्ध होता है। मेरे सुपरिचित आदित्य नाथ योगी जी इस तथ्य पर ध्यान दें और इतिहास के नाम पर जो दूषित प्रचार किया गया है उस पर पानी फेरने का अविलंब प्रयास करें।

Ravi sharma

Learn More →