तनाव व आत्महत्या रोकथाम विषय पर राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार का आयोजन,बचपन से ही बच्चों को सफलता-असफलता स्वीकार करना सिखाये-डा० मनोज कुमार

पटना-11-7-2020,शनिवार-
उत्तर प्रदेश स्थित परमार्थ एवं अरूनोज मानसिक स्वास्थ्य देखभाल व पुनर्वास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर तनाव व आत्महत्या रोकथाम विषय पर एक सेमिनारनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार मे तकरीबन 100 विशेषज्ञों ,छात्रों सहित तनाव व उससे संबंधित बिमारियों से जूझ रहे रोगियों ने एक्टिवली भाग लिया.इस सेमिनार में अभ्यर्थियों को मुख्य रूप से बिहार पटना के वरिय मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डॉ॰ मनोज कुमार ने तनाव और उससे होनेवाली प्रतिक्रियाओं के संबंध मे लोगों को जानकारी दी.डा० कुमार ने बताया कि बचपन से ही बच्चों को सफलता और असफलता को स्वीकार करवाया जाना चाहिए ताकि व्यक्तित्व का शीलगुण दुरूस्त हो सके.इस महामारी में तनाव के साइको एफैक्ट कैसे लोगों के हौसले पस्त कर रहा है और उपचार के लिए मनोचिकित्सा की किन विधियों का इस्तेमाल किया जाये इस विषय पर भी उन्होंने विस्तार से बताया.

इस कार्यक्रम में देश के बहुत से हिस्से के तनाव से जूझ रहे रोगियों और उनके परिजन ने अपने-अपने सवाल डॉ॰ कुमार से पूछे.वही उत्तर प्रदेश से डॉ॰ रिचा शेखर(वक्ता सह मंच संचालन),सुश्री ऋतु ओझा(संप्रत्यय रचियता सह आयोजिका),शिव कुमार त्रिपाठी(वक्ता) ने भी अपने-अपने विचार रखें.इस समारोह में रांची की काउंसलर श्रीमति अंशु कर्ण , श्रीमति मंजू तिवारी सहित अन्य हस्तियों ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की और लोगो के सवालों के जवाब दिए।

Ravi sharma

Learn More →