जिले के प्रभारी मंत्री ने ली बैठक-जाँजगीर चाँपा-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जाँजगीर चाँपा — छत्तीसगढ़ सरकार समाज के सभी वर्गों के लोगों के कल्याण एवं हितों को पूरा करने के लिये प्रतिबद्ध है राज्य सरकार द्वारा बहुत कम समय में ही अधिकांश वायदे पूरा कर लिया गया है। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की कमी पायी जाने पर संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी । राज्य सरकार की चार चिन्हारी नरवा , गरूवा , घुरूवा , बारी योजना के तहत पशुधन के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
उक्त बातें प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री टी एस सिंहदेव ने कही ।
जिले के प्रभारी मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष मे विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले मे संचालित विकास और निर्माण कार्याे की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक मे यह समीक्षा की। इस अवसर पर जांजगीर क्षेत्र के विधायक श्री नारायण चंदेल, अकलतरा क्षेत्र के विधायक श्री सौरभ सिंह, जैजैपुर क्षेत्र के विधायक श्री केशव चन्द्रा, चन्द्रपुर क्षेत्र के विधायक श्री रामकुमार यादव, पामगढ़ क्षेत्र कीे विधायक श्रीमती इन्दू बंजारे सहित जिले के सभी जनपद पंचायत के अध्यक्षगण मौजूद थे

Ravi sharma

Learn More →