जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने की विशेष शिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा-

पटना-स्वयंसेवी संस्था प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद,पटना के साझा प्रयास से पटना सदर प्रखंड के सभी 332 विद्यालयों के कक्षा 3 से 5 के 9152 लक्षित बच्चों (प्रारंभिक, अक्षर,शब्द) के साथ संचालित विशेष शिक्षण कार्यक्रम का आज दिनांक 22/11/2019 को बालक मध्य विद्यालय मुसल्लहपुर हाट में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) नीरज कुमार के द्वारा प्रखंड के सभी विद्यालय अवर निरीक्षक, प्रखंड साधनसेवी तथा 46 संकुल संसाधन केन्द्र समन्वयक के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई.

जिसमें सभी अंचल में इस सत्र में हुए कार्य,लक्षित बच्चों के साथ कि जाने वाली गतिविधियों एवं बच्चों में हो रही उपलब्धि,संकुल समन्वयक द्वारा भरे जाने वाले मॉनेटरिंग एप की समीक्षा की गई तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि लक्षित बच्चों के साथ विद्यालयों में नियमित कक्षा का संचालन होने,संकुल समन्वयकों द्वारा कार्यक्रम में सहयोग,मॉनेटरिंग एप से विजिट अपलोड करने,शिक्षण सहायक सामग्री का प्रयोग होने तथा सभी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति पंजी उपलब्ध हो.

इस बैठक में महेन्द्रू की विद्यालय अवर निरीक्षिका नरगीस फरहान,चौक की विद्यालय अवर निरीक्षिका अंजु बाला,प्रखंड साधनसेवी अंजु कुमारी, प्रथम संस्था से कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय,सुधांशु कुमार,शिवानी घोष, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.

Ravi sharma

Learn More →