जस्टिस बोबड़े ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ


अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली –जस्टिस शरद अरविन्द बोबड़े ने आज राष्ट्रपति भवन में भारत के 47 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी।जस्टिस बोबड़े का यह कार्यकाल 18 महीने का रहेगा वे 23 अप्रैल 2021 को सेवानिवृत्त होंगे। बतौर CJI जस्टिस एस. ए. बोबड़े के सामने कई बड़े फैसले होंगे जिन पर उन्हें फैसला सुनाना होगा। गौरतलब है कि जस्टिस बोबड़े का जन्म नागपुर में 24 अप्रैल 1956 को हुआ। उन्होंने नागपुर यूनिवर्सिटी से कानून में स्नातक की उपाधि हासिल की। वे 1978 में बार काउंसिल आफ महाराष्ट्र में पंजीकृत हुये और 1998 में वरिष्ठ वकील मनोनीत हुये। वे 29 मार्च 2000 को मुम्बई हाईकोर्ट में अतिरिक्त जज नियुक्त हुये और 16 अक्टूबर 2012 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाये गये। सुप्रीम कोर्ट में वे 12 अप्रैल 2013 में जज बनाये गये।

Ravi sharma

Learn More →