जसकरन मल्होत्रा ने वनडे में ओवर में छह छक्के जड़ पुनः रचा इतिहास-ओमान

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
ओमान (मस्कट) – भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर जसकरन मल्होत्रा (31 वर्षीय) ने पापुआ न्यू गिनी और अमेरिका के बीच अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनेशनल में एक ओवर में छह छक्के जड़कर इतिहास रच दिया। इस मुकाबले में पापुओ न्यू गिनी ने टास जीतकर अमेरिका को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया और अमेरिका की आधी टीम 151 रनों पर ही पवेलियन लौट चुकी थी। जसकरन ने मस्कट में खेले गये मैच के 50वें ओवर में मीडियम पेसर गौडी टोका की सभी छह गेंदों को सीमा रेखा के पार भेज दिया। जसकरन ने 124 गेंदों में 16 छक्के और 04 चौके की मदद से 173 रनों की नाबाद पारी खेली। अमेरिकी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जसकरन मल्होत्रा ने करीब 14 सालों बाद वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक बार फिर एक ओवर में छह छक्के लगाये हैं। जसकरन मलहोत्रा क्रिकेट में यह इतिहास रचने वाले दुनियां के दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं। जसकरन से पहले जो बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगा चुके हैं, उसमें दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स, भारत के युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड का नाम शामिल है। जसकरन वनडे क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले मात्र दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले वनडे में हर्शल गिब्स ने नीदरलैंड के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया है। तब उन्होंने नीदरलैंड के गेंदबाज डैन वैन बुंगे के खिलाफ पारी के 30वें ओवर में एक ही ओवर में 06 छक्के जड़ दिए थे। वनडे की ही तरह टी-20 इंटरनेशनल में भी दो बल्लेबाजों ने इस रिकॉर्ड को अंजाम दिया है। जसकरन की पारी की बदौलत अमेरिका ने निर्धारित 50 ओवरों के बाद 271/9 का स्कोर बनाया और विपक्षी टीम को 137 में समेटकर मैच को 134 रनों से जीत लिया। हालांकि जसकरन को छोंड़कर अमेरिकी टीम के आठ खिलाड़ी दहाई का अंक भी नही छू सके। यह वनडे इंटरनेशनल में किसी अमेरिकी बल्लेबाज का पहला शतक रहा. इससे पहले साल 2019 में लॉरेन जोन्स ने यूएई के खिलाफ 95 रन बनाने में सफल रहे थे. साथ ही जसकरन एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गये। एक मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड इयोन मॉर्गन के नाम है , मॉर्गन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2019 के विश्व कप में 17 छक्के जड़े थे।

अद्भुत संयोग
➖➖➖➖
एक ओवर में छह छक्के मारना कोई साधारण घटना नहीं है और फिर उसमें भी अगर कोई एक सा पैटर्न नजर आये तो दिलचस्प लगता है। इसी साल तारीख 3/3 कायरन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में यह कमाल किया था। युवराज सिंह ने 6/6 की तारीख को वर्ल्ड कप में छह छक्के मारे थे और अब जसकरन मल्होत्रा ने 9/9 यानी नौवें माह की नौ तारीख को छह छक्के जड़े। बता दें युवी की जन्म तारीख भी 12/12 है।

Ravi sharma

Learn More →