जम्मू कश्मीर राज्य पुनर्गठन बिल और धारा 370 लोकसभा में भारी मतों से हुआ पास

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — राज्यसभा में पास होने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने आज जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल को लोकसभा में चर्चा के लिये रखा। जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन और धारा 370 संकल्प पत्र लोकसभा में भारी मतों से पास हो गया है।
लोकसभा में अमित शाह की ओर से लाया गया संकल्प स्वीकार किया गया है। इसके पक्ष में 351 और विपक्ष में 72 वोट पड़े हैं। एक सांसद गैर मौजूद रहा जबकि कुल 424 सदस्यों ने वोटिंग में हिस्सा लिया है. 
लोकसभा में अब राज्य पुनर्गठन बिल और जम्मू कश्मीर आरक्षण बिल पर सदन का मत लिया गया. इस पर वोटिंग हुई जिसमें बिल के पक्ष में 366 और विपक्ष में 66 वोट पड़े. एक सांसद गैर मौजूद रहा जबकि कुल 433 सदस्यों ने वोटिंग में हिस्सा लिया।

Ravi sharma

Learn More →