जनता कर्फ्यू के दिन जन्मी बच्ची का नाम रखा ‘कोरोना’,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-गोरखपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

गोरखपुर —  देश और पूरी दुनियाँ भले ही इस वक्त कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) से जूझ रहा है इसी बीच कल जनता कर्फ्यू के दिन एक परिवार में बच्ची का जन्म हुआ जिसका नाम माता-पिता ने  ‘कोरोना’ रखा है। इसके पीछे परिजनों का तर्क है कि कोरोना वायरस के चलते लोगों ने असल जिंदगी को पहचाना है और सफाई का महत्व जाना है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश कौड़ीराम के सोहगौरा निवासी बबलू त्रिपाठी की पत्नि रागिनी त्रिपाठी का मायका देवरिया के रूद्रपुर में है।  रागिनी मौजूदा कुछ दिनों से मायके में ही रह रही थी। कल रविवार की सुबह मायके में उन्हें प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन तत्काल जिला अस्पताल लेकर गये । जहां पर डॉक्टरों ने महिला जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन महिला जिला अस्पताल लेकर पहुंँचे। जहां डॉक्टरों की मदद से नॉर्मल डिलीवरी हुई। और रागिनी ने स्वस्थ्य बेटी को जन्म दिया। दो पीढ़ी के बाद बेटी के जन्म होते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी। जनता कर्फ्यू के दिन जन्मी बिटिया का नाम भी परिजनों ने कोरोना रख दिया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुये राज्य के 15 जिलों में 23 से 25 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान किया है। गोरखपुर के अलावा प्रदेश के आगरा, बरेली, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, आजमगढ़, लखीमपुर-खीरी, सहारनपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और अलीगढ़ में 23 से 25 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की गयी है।

Ravi sharma

Learn More →