छीजनग्रस्त बालिकाओं एवं विद्यालय के बच्चों ने मनाया राष्ट्रीय गणित दिवस-

पटना-स्वंय सेवी संस्था प्रथम एजुकेशन फॉउंडेशन द्वारा संचालित सेकण्ड चान्स कार्यक्रम से जुड़ी छीजनग्रस्त बालिकाएँ और मैकेंजी मध्य विद्यालय गुलजारबाग एवं जलकद्दर बाग मध्य विद्यालय के बच्चों द्वारा महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस को मनाते हुये,राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस मौके पर सेकण्ड चान्स कार्यक्रम में पढ़ने वाली बालिकाएँ एवं मध्य विद्यालयों में नामांकित आठवीं कक्षा की छात्र एवं छात्राओं ने एक साथ मिलकर गणित मेला का आयोजन किया।

बच्चों द्वारा छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं अन्य लोगों को रोचकपूर्ण तरीकों से गणित समझ की पूर्ण जानकारी दी गयी जैसे- शंकु एवं बेलन में संबंध,उम्र बताओं पहेली, 2डी और 3डी आकृतियाँँ,महत्वपूर्ण गणितज्ञों का इतिहास, मापन, वृत की जानकारियाँँ, त्रिभुज के तीनों कोणों का योग, आइये भिन्न के बारें में जानते है, आइये जाने गोल्डन रेसियो क्या है, संख्या चक्र,आइये जोड़े और घटाएँँ आदि और यह बच्चों के द्वारा सिद्ध किया गया कि गणित एक कठिन विषय नहीं बल्कि खेल-खेल में सीखने की एक प्रक्रिया है और विभिन्न रोचक गतिविधियों के तहत गणित के सवालों को आसानी से हल किया जा सकता है।

बच्चों द्वारा गणित की कुछ मुख्य गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसे वहाँँ मौजूद सभी छात्र-छात्राएँँ, शिक्षक-षिक्षिका एवं वार्ड-53 कीवार्ड पार्षद किरण मेहता, मैकेंजी मध्य विद्यालय गुलजारबाग की प्राचार्या श्रीमति अनिता दिक्षित, लीली घोष,विथिका नन्ही,नित्यानंद बनर्जी, प्रीती, विभा रानी, शशि लाला, प्रदीप कुमार, ज्योति कुमार, संकुल समन्वयक और षिक्षाविद सूर्यकान्त गुप्ता, रामखेलावन मेहता एवं श्रीकान्त मेहताने इस मौके का भरपूर आनंद उठाया और सभी रोचक गणितीय गतिविधियों को देखने एवं समझने में काफी उत्सुक दिखे। इसके अतिरिक्त वहाँ मौजूद अतिथिगण ने सभी सेकेण्ड चान्स कार्यक्रम की बालिकाऐं जो कि विपरीत परिस्थितियों के कारण, तीसरी से पाचवीं कक्षा के बीच पढ़ाई छोड़ चुकी होती है और वे अपने सपनों को पूरा करने के लिये निराश हो चुकी होती है, उन सभी बालिकाओं एवं मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी महान गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुज के पद चिन्हों को अपनाते हुये, जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी एवं उन सभी का हौसला आफजाई किया।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय, मोo सुहैल, उपेन्द्र कुमार, अमन कुमार, गौरव कुमार और सेकण्ड चान्स के अन्यशिक्षकों की मुख्य भागीदारी रही ।

Ravi sharma

Learn More →