मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-राँची-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

राँची — मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अंतत: रांँची के राजभवन में अपनी हार स्वीकार करते हुये राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने राज्य की जनता का धन्यवाद दिया और कहा कि वह जनता के आदेश को सहर्ष स्वीकार करते हैं लेकिन उन्होंने इस हार को पार्टी की नहीं बल्कि अपनी व्यक्तिगत हार बताया। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी राज्य के विकास के लिये हमेशा सहयोग देती रहेगी। बीजेपी एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभायेगी साथ ही नये झारखंड के विकास के लिये पूर्ण सहयोग करेगी। झारखंड में अब झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की अगुवाई वाली गठबंधन जल्द ही राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है। रघुबर दास जी ने ट्वीट में भी लिखा है कि माननीय राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंप दिया है। झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता का आभार। आपके आशीर्वाद से पांच साल मुझे राज्य की समृद्धि के लिये काम करने का मौका मिला।

Ravi sharma

Learn More →