छत्तीसगढ़ में तेरह लाख नये युवा वोटरों के साथ तीन चरणों में होगा लोकसभा चुनाव

रायपुर — लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही देशभर में आचार संहिता लागू हो चुकी है छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने प्रदेश चुनाव कार्यालय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर लोकसभा सीट के लिए प्रथम चरण में चुनाव होगा इसके लिए 18 मार्च को नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी.25 मार्च तक नामांकन जमा किया जा सकेगा,26 मार्च को नामांकन की जांच होगी. 28 मार्च तक अभ्यर्थी नामांकन वापस ले सकेंगे और मतदान 11 अप्रैल को होगा. बीती चरण में राजनांदगांव महासमुंद कांकेर लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को चुनाव होगा जिसके लिए 19 मार्च को नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी.26 मार्च तक नामांकन भरे जाएंगे,27 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी.29 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.रायपुर,बिलासपुर,दुर्ग , रायगढ़,जांजगीर,चांपा,कोरबा,बिलासपुर सीट पर 23 अप्रैल को मतदान होगा,28 मार्च तक नामांकन शुरू होगी.4 अप्रैल तक नामांकन जमा होगा. 5 अप्रैल को नामांकन की जांच होगी,8 अप्रैल तक नाम वापस किए जाएंगे.पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में इस बार 1.89 करोड़ों कर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जबकि पिछली बार 1.76 कारण मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस बार 13 लाख युवा वोटर्स बढ़े हैं।
रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी

Ravi sharma

Learn More →