छग सरकार खरीदेगी गोबर , मुख्यमंत्री ने की घोषणा-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज गौपालन को बढ़ावा देने के लिये ” गोधन न्याय योजना” के तहत गोपालकों से गायों का गोबर खरीदे जाने की घोषणा किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि गौपालन को अर्थलाभ से जोड़े जाने के बाद सड़क पर टहलने वाली गायों की स्थिति खत्म हो जायेगी। मुख्यमंत्री बघेल ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये पत्रकार वार्ता लेकर इस योजना की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि गाय के गोबर की खरीददारी छत्तीसगढ़ सरकार हरेली त्यौहार के दिन से शुरू कर देगी। इससे किसान लाभान्वित होंगे , ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार , पशुधन की होगी देखभाल। गाय के गोबर की दर तय करने के लिये पांँच मंत्रियों की समिति गठित की गयी है , यह समिति गौपालकों व अन्य से वार्ता करके गोबर के खरीदी की दर तय करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि गोबर के प्रबंधन के लिये मुख्य सचिव आरपी मंडल की अध्यक्षता में समिति बनायी गयी है जो प्रबंधन से जुड़े कार्यों को देखेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि प्रदेश में मौजूदा समय में 2200 गौठान बन चुके हैं। 2800 गौठान जल्द ही बनकर तैयार हो जायेंगे। सरकार इन गौठानों का गोबर खरीदने के साथ ही पशुपालकों से भी सीधे गाय के गोबर की खरीदी करेगी। इसके अलावा गोबर से निर्मित बर्मी कंपोस्ट का उपयोग वन विभाग और उद्यानिकी विभाग में भी किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोधन न्याय योजना से राज्य के दो लाख से अधिक लोगों को सीधे रोजगार से जोड़ा जा सकेगा। उन्होंने भविष्य में गोमूत्र भी खरीदे जाने की बात कही है।

Ravi sharma

Learn More →