छग विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई से-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

➖➖➖➖➖➖➖➖

रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र अगले माह जुलाई में शुरू होगा। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है , जिसके अनुसार 18 जुलाई से 21 जुलाई चार तक दिन तक मानसून सत्र चलेगा। इसी सत्र में दौरान चार बैठकें होंगी , इसके अलावा इस सत्र में वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य भी संपादित किये जायेंगे। बताते चलें कि यह विधासभा सत्र बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है , क्योंकि इस साल विधानसभा चुनाव होना है और यह मानसून सत्र पंचम विधानसभा का अंतिम सत्र होगा। इसमें राज्य सरकार ढाई.तीन हजार करोड़ का अनुपूरक बजट भी पेश कर सकती है। यह इस विधानसभा का आखिरी और विदाई सत्र भी होगा। इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले विधायकों का सम्मान किया जायेगा।

कम से कम दस दिन का हो सत्र – नेता प्रतिपक्ष

➖➖➖➖➖➖➖➖➖

इस आशय की जानकारी सामने आने के बाद नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने इस सत्र को बहुत छोटा बताया है। उन्होंने कहा है कि सत्र कम से कम दस दिनों का होना चाहिये। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष और सरकार से हमारी मांग है , विपक्ष को जनता की समस्या रखने का अवसर मिलना चाहिये।

Ravi sharma

Learn More →