छग में अब जनता कर्फ्यू 31 मार्च तक — मुख्यमंत्री, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान करते हुये अब छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक के लिये जनता कर्फ्यू लगा दिया है। आज रात 08:00 बजे उन्होंने प्रदेशवासियों के नाम संदेश देते हुये इस बात की घोषणा किया। उन्होंने आश्वस्त किया है कि इस दौरान जनता के रोजमर्रा के समान मिलते रहेंगे। सभी मंडियाँ फल सब्ज़ी अनाज के दुकान ठेले,मेडिकल संस्थाएँ और मेडिकल दुकान,ट्रांसपोर्ट नगर और कैरियर सेवाएं, पेट्रोल पंप, गैस ऐजेंसी, बैंकिंग सेवायें, मीडिया संस्थान, पेयजल सुविधायें,फ़ायर ब्रिगेड,टेलीफोन इंटरनेट सुविधायें,पक्की संरचना और वैध लायसेंस प्राप्त होटल और रेस्टोरेंट,मोबाईल रिचार्ज और सर्विसेज़,डेली निड्स, किराना दुकानों,मिल्क पार्लर,बेकरी दुकानें और विद्युत व्यवस्थापक दुकाने चालू रहेंगी।

Ravi sharma

Learn More →