छग को मिलेगा सात नया जिला

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर– छत्तीसगढ़ सरकार बहुत जल्द प्रदेशवासियों को सात नये जिलों की सौगात दे सकती है। राज्य शासन ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा के संभाग आयुक्तों को पत्र लिखकर नये जिलों के गठन से संबंधित सभी जानकारियां भेजने के निर्देश देते हुये संभाग की ओर से विधिवत प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को भेजने की बात कही है।राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से लिखे गये पत्र में गौरेला-पेंड्रा, चिरमिरी-मनेंद्रगढ़, प्रतापपुर-वाड्रफनगर, पत्थलगांव, भाटापारा, सांकरा से बंजारीनाला(फुलझर अंचल) और अंबागढ़ चौकी को पृथक जिला बनाये जाने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश जारी किये गये हैं।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने संभाग आयुक्त को भेजे गए पत्र में कहा है कि राजस्व प्रशासन को सशक्त बनाने एवं आम जनता को त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नये जिलों के गठन संबंधी सभी जानकारियां जल्द भेजने की बात कही है। राज्य शासन ने संभाग आयुक्तों से प्रस्तावित जिले की कुल जनसंख्या, कुल ग्राम, कुल पटवारी हल्का नंबर, राजस्व निरीक्षक मंडल, मकबूजा रकबा हेक्टेयर की विस्तृत जानकारी, खातेदारों की संख्या, ग्राम पंचायत, नगरी निकाय की पृथक-पृथक जानकारी, राजस्व प्रकरणों की संख्या, कोटवार/पटेलों की संख्या, संयुक्त नक्शा, जिसमें जिलों का सीमा क्षेत्र चिन्हांकित हो समेत कई अहम जानकारी माँगी है।

Ravi sharma

Learn More →