छग के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी नही रहे-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी का आज दोपहर नारायणा हास्पिटल में बीस दिनों से चल रही उपचार के दौरान निधन हो गया। बिलासपुर जिले के पेंड्रा में 29 अप्रैल1946 को जन्में अजीत जोगी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद पहले भारतीय पुलिस सेवा और फिर भारतीय प्रशासनिक की नौकरी की। बाद में वे मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के सुझाव पर राजनीति में आये। वे विधायक और सांसद भी रहे। बाद में 01 नवंबर 2000 को जब छत्तीसगढ़ बना तो राज्य का पहला मुख्यमंत्री अजीत जोगी को बनाया गया था। उन्हें हार्ट अटैक आने से 09 मई को अस्पताल मे भर्ती कराया गया था लेकिन आज उन्होंने अंतिम साँस ली। उन्हें शुरू से ही वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

Ravi sharma

Learn More →