चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 17अक्टूबर तक बढ़ी,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट नई दिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक के लिये बढ़ा दी गई है अब उन्हें दिल्ली की एक अदालत में आज सुनवाई करते हुये पूर्व वित्तमंत्री की न्यायिक हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया। हालांकि कोर्ट ने चिदंबरम के लिये घर से बना खाना लाने की इजाजत दे दी है। कोर्ट के आदेश के बाद तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम हर रोज दिन में एक बार घर का खाना खा सकते हैं।
चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया मामले में जमानत के लिये आज उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की। चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति कृष्णा मुरारी की पीठ के समक्ष यह मामला पेश किया। पीठ ने इस मामले को मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के पास सूचीबद्ध होने के लिये भेज दिया है। इस समय चिदंबरम राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में है।

Ravi sharma

Learn More →