चित्रकोट उपचुनाव में हुये 06 प्रत्याशी,एक प्रत्याशी ने आज नाम लिया वापस अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट जगदलपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जगदलपुर — चित्रकोट उपचुनाव के लिया आज नाम वापसी का अंतिम दिन एक निर्दलीय उम्मीदवार धरमूराम कश्यप ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया।  अब चुनावी मैदान में 06 उम्मीदवार ही बचे हैं। रिटर्निंग अधिकारी इंद्रजीत चंद्रवाल ने सभी प्रत्याशियों को आज चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है।

रिटर्निंग अधिकारी ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रत्याशी बोमड़ा मंडावी को ‘हल जोतता’ किसान चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।  इसी तरह इंडियन नेशनल कांग्रेस के राजमन बेंजाम को ‘हाथ’, भारतीय जनता पार्टी के लच्छुराम कश्यप को ‘कमल’, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के हिड़मो राम मंडावी को ‘बाल और हंसिया’, आंबेडराईट पार्टी ऑफ इंडिया के लखेश्वर कवासी को ‘कोट’ और निर्दलीय प्रत्यीशी रितिका कर्मा को ‘सेब’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। गौरतलब है कि नामांकन फार्मों की स्क्रूटनी के बाद मैदान में सात उम्मीदवार रह गये थे। सबसे पहले कुल 09 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। जिसमें दो प्रत्याशियों में से निर्दलीय प्रत्याशी अभय कुमार कच्छ का नामांकन उनकी उम्र कम होने की वजह से एवं खिलेश तेता का फार्म प्रस्तावकों की न्यूनतम संख्या कम होने की वजह से अस्वीकार किया था। आज नाम वापसी के अंतिम दिन एक निर्दलीय ने अपना नामांकन वापस लिया अब मैदान में 06 प्रत्याशी बचे हैं। बता दें कि चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि 24 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आयेंगे। चित्रकोट में कुल मतदाता 01 लाख 67 हजार 722 मतदाता है जिसमें पुरूष मतदाता 79 हजार 218 है। वहीं महिला मतदाता 88 हजार 503 है और एक थर्ड जेंडर मतदाता भी है।

Ravi sharma

Learn More →