चार धाम के कपाट बंद होने की तिथि तय

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
उत्तराखण्ड – अगले माह से चारों धामों के कपाट शीतकाल के लिये बंद हो जायेंगे। इसकी औपचारिकत घोषणा आज विजयादशमी के दिन की गई।उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि बद्रीनाथ धाम के कपाट आगामी 20 नवंबर को शीतकाल के लिये बंद कर दिये जायेंगे , केदारनाथ व यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज पर छह नवंबर को भैया दूज के दिन बंद होंगे। वहीं, गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट के पावन पर्व पर पांच नवंबर को गोवर्धन पूजा के दिन बंद होंगे। इसी तरह द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिये 22 नवंबर को प्रात: साढ़े आठ बजे वृश्चिक लग्न में बंद हो जायेंगे। जबकि डोली आगमन पर मद्महेश्वर मेला 25 नवंबर को आयोजित होगा। तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट शनिवार 30 अक्टूबर को दोपहर एक बजे शीतकाल के लिये बंद हो जायेंगे। इसी कड़ी में मध्य हिमालय में चतुर्थ केदार के रूप में विख्यात भगवान रुद्रनाथ के कपाट 17 अक्तूबर को कार्तिक संक्रांति के पावन पर्व पर ब्रह्ममुहूर्त में अभिषेक पूजा के बाद शीतकाल के लिये बंद कर दिये जायेंगे। कपाट बंद होने के बाद शीतकाल में गंगा मां की भोग मूर्ति के दर्शन उनके मायके ग्राम मुखबा और मां यमुना के दर्शन खरशाली स्थित उनके शीतकालीन मंदिरों में होंगे।

Ravi sharma

Learn More →