चम्पारण के लाल सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र होंगे, “मगध रत्न यूथ आईकॉन अवार्ड” से पुरस्कृत

मगध में “युथ आईकॉन अवार्ड” से नवाजे जाएंगे मशहूर सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार

मोतिहारी,पूर्वी चंपारण-बिहार के मगध क्षेत्र में स्थित सात पहाड़ियों से घिरे शांति और मोक्ष की नगरी गया के गांधी मैदान में 20 अक्टूबर रविवार को पूर्वी चंपारण जिले के बिजबनी घोड़ासहन निवासी मशहूर सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र को मगध रत्न यूथ आईकॉन अवार्ड से सम्म्मनित किया जाएगा। यह सम्मान देशहित में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी महत्वपूर्ण योगदान देने वाले चयनित प्रतिभागियों को वर्णवाल प्रॉपर्टीज प्रा.लिमिटेड व गया टाइम्स के द्वारा आयोजित महान शिक्षाविद प्रो. शौकत अली की याद में दी जायेगी। इसकी जानकारी ईमेल पर एक पत्र भेज गया टाइम्स के फाउंडर वसीम नैय्यर ने बताया कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रहें हैं। ये बिहार के लिए गर्व की बात हैं। इनके कला से देश का मान बढ़ रहा हैं, इसलिए मधुरेन्द्र कुमार को यह पुरस्कार प्राप्त करने का गौरव प्रदान करते हैं।

Ravi sharma

Learn More →