गोसेवा करके मनाया गया मुख्यमंत्री बघेल का जन्मदिन-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–

रायपुर — आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के जन्मदिन पर कार्यकर्ता व उनके समर्थकों ने भिन्न – भिन्न प्रकार से जन्मदिन मनाया। मुख्यमंत्री ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर के लोगो का बधाई व शुभकामना स्वीकार किया। वहीं रायपुरा स्थित गौशाला में किसान नेता व पूर्व सभापति जिलापंचायत दुर्ग राकेश ठाकुर व पीसीसी संचार समिति के सदस्य विकास दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने गौशाला पहुँचकर गौमाता को हरा घास व आटा लोई खिलाकर प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल के दीर्घायु होने की कामना की। श्री ठाकुर ने इस दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश विश्व का एक मात्र प्रदेश है जहां गौधन योजना के तहत गोबर की खरीदी की जाती है । माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के श्रेष्ठ कार्यो से गौ माता को सम्मान मिला है, लोगो की आमदनी बढ़ी है । रासायनिक खेती से लोगो के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी पश्चात खाद बनने पर आर्गेनिक खेती की ओर प्रदेश लगातार अग्रसर है । पूरे विश्व मे आर्गेनिक खेती करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य होगा जिसका श्रेय आदरणीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी को जायेगा। हमने आज गौ माता के बीच पहुचकर हरा घास व आटा लोई खिलाकर प्रदेश के मुखिया श्री भुपेश बघेल का दीर्घायु होने की कामना की है। गौशाला में गौमाता की सेवा के दौरान महंत नारायण दास महात्यागी,हरीश ठाकुर , मन्नू शर्मा, धर्मेंद्र साहू, रोशन गुलामी , कमलेश यादव, प्रह्लाद जलक्षत्री, गोलू देवांगन, योगेश, पप्पू ठाकुर , निर्मल श्रीवास्तव, आकिब खान, युगल यादव सहित अन्य उपस्थित थे ।

Ravi sharma

Learn More →