गोवर्धन मठ पुरी में वैज्ञानिक संगोष्ठी 14 जून से 18 जून तक-जगन्नाथपुरी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जगन्नाथपुरी — ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज का ७७ वांँ प्राकट्य महोत्सव आषाढ़ कृष्ण त्रयोदशी शुक्रवार दिनांक 19 जून 2020 को “राष्ट्रोत्कर्ष दिवस” के रूप में पूरे देश में शिष्यों व भक्तों के द्वारा श्रद्धा पूर्वक मनाया जायेगा। मुख्य समारोह गोवर्धन मठ पुरी उड़ीसा में सायं 06:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक आयोजित है। इसी श्रृंखला में दिनांक 14 जून से 18 जून तक प्रतिदिन सायं 06:30 से रात्रि 08:00 बजे तक वैज्ञानिक संगोष्ठी के अंतर्गत देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिकों के द्वारा विज्ञान की परिभाषा , स्त्रोत उद्देश्य एवं प्रभेद , वैज्ञानिक सिद्धांत को यन्त्र — यानादि का रूप देकर अभिमत कार्य की सिद्धि का प्रकार, वैज्ञानिक जगत् में पदार्थ ( मैटर ) की संख्या के निर्धारण का प्रकार , विज्ञान और अध्यात्म , सूर्य — चन्द्र — सागारादि को भी क्षुब्ध तथा संतप्त करने वाली प्राप्त विभीषिका का कारण और इसके निवारण का अमोघ उपाय आदि विषयों पर विचार प्रकट करेंगे , प्रतिदिन गोष्ठी के अन्त में श्रीशंकराचार्य जी उपरोक्त विषयों पर संदेश देंगे। सभी कार्यक्रम फेसबुक के माध्यम से सीधा प्रसारित होगा जिसके लिये गोवर्धनमठ पुरी पीठ के साईट से जुड़ा सकता है।

Ravi sharma

Learn More →