गृहमंत्री अमित शाह के केरल दौरे का आईयूएमएल करेगा विरोध,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-नई दिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के मुद्दे को लेकर केरल सहित देश भर में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। इस दरम्यान 15 जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह के केरल दौरा के दौरान उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। जिस रास्ते से अमित शाह का काफिला गुजरेगा उसी रास्ते पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी के एक लाख कार्यकर्त्ता काले कपड़ों में उनका विरोध करेंगे।
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर भाजपा ने इस कानून के समर्थन में देश भर में रैली करने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में गृहमंत्री अमित शाह की केरल के कोझिकोड में 15 जनवरी को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली है। आईयूएमएल ने अमित शाह का विरोध करने की योजना बनाया है। जानकारी के मुताबिक पार्टी के युवा ब्रिगेड के सदस्य कालिकट एयरपोर्ट से वेस्टहिल हैलिपैड के बीच पूरे रास्ते लगभग 35 किलोमीटर काले कपड़ों में मानव श्रृंखला बनाकर अमित शाह का विरोध करेंगे। आईयूएमएल कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की घटक दल है। जिसके द्वारा सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में याचिका दायर की गयी हैं।

Ravi sharma

Learn More →