गुप्त नवरात्रि पर राजधानी में होगा “श्री दिव्य सहस्रचंडी महायज्ञ” का आयोजन,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — छत्तीसगढ़ की राजधानी में पहली बार पुरानी बस्ती स्थित बारह सौ वर्ष पुराने श्री महामाया देवी मंदिर में गुप्त नवरात्रि के अवसर पर 25 जनवरी 2020 शनिवार ( माघ शुक्ल प्रतिपदा) से 03 फरवरी 2020 तक श्री दिव्य सहस्रचंडी महायज्ञ का विराट आयोजन किया जा रहा है।


श्री महामाया देवी मंदिर पब्लिक ट्रस्ट समिति रायपुर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस यज्ञ के प्रधान आचार्य पं.राजेन्द्र प्रसाद तिवारी (थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा) सहित 70 कर्मकांडी पुरोहित मिलकर नौ दिनों तक चलने वाले इस आयोजन को संपन्न करायेंगे। श्री सहस्र चंडी महायज्ञ के पहले दिन श्री महामाया देवी मंदिर से भव्य शोभायात्रा के माध्यम से हजारों की संख्या में महिला श्रद्धालुओं द्वारा कलश लेकर नगर भ्रमण किया जायेगा। श्री महामाया देवी मंदिर रायपुर में होने वाले नवदिवसीय आयोजन के पांँचवें दिन 30 जनवरी 2020 बसंत पंचमी को यज्ञस्थल पर ब्राह्मण बटुकों का नि:शुल्क सामूहिक उपनयन संस्कार भी आचार्यों द्वारा कराया जायेगा। मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा मंदिर परिसर में यज्ञ की तैयारियांँ की जा रही है साथ ही शहर सहित छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलों में भी युद्ध स्तर पर इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

Ravi sharma

Learn More →