गुप्त ठिकाने पर अनंत सिंह से कड़ी पूछताछ जारी,सवालों की फेहरिस्त है लंबी,दिनभर चली अटकलों के बीच बाढ़ एएसपी पर अनंत समर्थको ने क्या लगाया आरोप,जाने पूरी बात-

पटना-मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.कल दिल्ली के साकेत कोर्ट मे सरेंडर करने के बाद आज दिन भर उनके पटना लाये जाने की अटकलें तेज रही.मगर अंतत: उन्हे बिहार पुलिस की कस्टडी मे पटना नही लाया गया.आपको बता दे की बिहार पुलिस टीम का नेतृत्व बाढ़ की एएसपी लिपी सिंह कर रही है.सुत्रो से मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस की दो और टीमों को दिल्ली बुला लिया गया है.सुत्रो की मानें तो दिल्ली मे लिपी सिंह की अनंत सिंह से कड़ी पुछताछ जारी हो चूकी है.बाढ़ की एएसपी और वर्तमान केस की अनुसंधानकर्ता लिपी सिंह के दर्जनो सवालों के रडार पर अनंत सिंह है.मिली जानकारी के अनुसार अनंत सिंह की एक शादी समारोह मे हथियार के साथ वायरल हुई कुछ पुरानी तस्वीरो मे दिख रहे हथियार के बारे मे भी सवाल हो रहे है.

हो सकता है की यह पुछताछ कल भी दिल्ली मे ही जारी रहे और अनंत सिंह को कल भी पटना नही लाया जाये.तब कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुये दिये गये समयानुसार उन्हे सोमवार को ही ला कर कोर्ट मे पेश किया जा सकता है.सुत्रो के अनुसार अनंत सिंह से होने वाले सवालों की फेहरिश्त काफी लंबी है.जिसमे हथियारों से लेकर कई अपराधियों से संपर्क और भोला सिंह के हत्या की साजिश के संबंध मे भी पुछताछ की जा सकती है.दरअसल अनुमान लगाया जा रहा है की बिहार पुलिस सोमवार को उन्हे बाढ़ कोर्ट मे पेश करने से पहले कुछ बड़ी जानकारी निकाल कर कोई बड़ी बरामदगी या गिरफ्तारी करना चाहती है ताकी आगे फिर अदालत से रिमांड पर पुछताछ के लिये अनंत सिंह को लिया जा सके.वही अनंत सिंह ने सरेंडर करने से पहले जो तीसरा विडियो जारी किया था उसमे कहां था की मुझे फंसाने के लिये दो हथियारो का बंदोबस्त किया गया है जिसमे एक मेरे घर से बरामद दिखाया गया है और दुसरा मेरे साथ दिखाने की साजिश है.बहरहाल यह तो पुछताछ के बाद ही पता चल सकेगा की इस कहानी ने क्या मोड़ लिया है.फिलहाल अभी बिहार पुलिस की टीम अनंत सिंह से कहां पुछताछ कर रही है यह जानकारी उनके वकील या उनके किसी करीबी या किसी मिडिया हाउस के पास नही है.वैसे आज दिन भर चल रही अटकलों के बिच बाढ़ की एएसपी लिपी सिंह भी चर्चा और आरोपो मे रही.अनंत समर्थको ने यह आरोप लगाया की यह सब राजनितीक साजिश है.आपको बता दे की आज साकेत कोर्ट की कारवाई मे लिपी सिंह जिस गाड़ी से पहुंची थी वह गाड़ी बिहार के जदयू के विधान पार्षद रणविर नंदन की बतायी जा रही है.जबकी उस गाड़ी पर मेंबर ऑफ पार्लियामेंट का स्टिकर लगा हुआ था.ऐसा नही है की बिहार सरकार की सरकारी गाड़ी दिल्ली मे उपल्बध नही है.कानुन के मुताबिक ऐसे कार्यो मे किसी निजी अथवा पार्टी विशेष की गाड़ी का उपयोग करना सर्वथा अनुचित है.इस संबंध मे पटना हाईकोर्ट के जनहित याचिकाओं के लिये चर्चित एक अधिवक्ता का कहना है की वह इस मामले को लेकर कोर्ट जायेंगे.बहरहाल सवाल यह है की जदयू MLC की गाड़ी दिल्ली कैसे पहुंची और बाढ़ एएसपी ने कैसे उसका उपयोग किया? यहां आपको बता दे की बाढ़ एएसपी लिपी सिंह के पिता आरसीपी सिंह जदयू के राज्यसभा सदस्य है.वैसे जानकारो का कहना है की गाड़ी देने की स्थिती मे जदयू विधान पार्षद रणवीर नंदन और कार पास बनवाने वाले MP भी इस मामले मे फंस सकते है.ऐसा कर के राज्यसभा के नियमों का भारी उल्लंघन किया गया है.

Ravi sharma

Learn More →