गिरोह का सरगना बनने कि चाहत मे दोस्त ने ही कर दी दिपक और राहुल कि हत्या,पत्नी बनी प्रेमिका ने भी दिया साथ-

पटना-अपने दोस्त दिपक के मंजिल मे खाजेकलां घाट आए राहुल कि हत्या कल बुधवार को अपराधियों ने घाट पर हि गोली मारकर कर दि थी.उसे सिर में 9 गोलियां मारी गई थी. आपको बता दें कि जिस दोस्त दीपक के अंतिम संस्कार मे शामिल होने राहुल खाजेकलां घाट आया था,उसे अपराधियों ने सोमवार की रात गोली मारी थी.बाद मे इलाज के दौरान अस्पताल मे उसकी मौइ हो गई थी.महज एक दिन के अंतराल मे दो दोस्तों कि हुई सनसनीखेज हत्या कि वारदात से सभी हतप्रभ थे.बहरहाल इस मामले में अब कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही है.मिल रही जानकारी के मुताबिक दीपक और राहुल की हत्या के पीछे कि वजह एक ही है.पुलिस की चल रही जांच में यही बात सामने आ रही है.हालांकि इन हत्याओं के पीछे किस का हाथ है, उसके नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है.लेकिन मिल रही जानकारी के मुताबिक इस पूरे घटनाक्रम के पीछे दीपक की उस प्रेमिका का भी हाथ है जिससे कुछ महीने पहले दीपक ने शादी की थी.सुत्रों कि माने तो दिपक कि उस प्रेमिका पत्नी का दिल अब कही और लग चुका है.और पुलिस इस पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है.वही मृत दीपक और राहुल बड़े अपराधी भी थे.जिनके हाथ पटनासिटी से लेकर राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों तक फैले थे. पुलिस सोर्स के मुताबिक दीपक खुद का एक गैंग चलाता था.जिनसे कई अपराधी जुड़े थे.इनका काम लूटपाट करना, लोगों को लूटपाट के दौरान गोली मार देना आदि था. इस तरह के दर्जन भर से ज्यादा केस दीपक-राहुल और गिरोह में शामिल दूसरे अपराधियों के उपर पहले से दर्ज है.पुलिस सोर्स के मुताबिक इसी गिरोह के एक सदस्य से दीपक की पत्नी का अवैध संबंध है.चुकी वह अपराधी खुद गिरोह का सरगना बनना चाहता था, इसलिए उसने पहले दीपक को अपने रास्ते से हटाया.उसके बाद उसे यह एहसास हुआ कि कहीं राहुल गिरोह का सरगना न बन जाए,तो उसे भी रास्ते से हटा दिया. अब तक कि पुलिस जांच में यही बात सामने आई है.पुलिस की मानें तो कईअपराधिक वारदातों को राहुल ने अंजाम दिया है. पटना सिटी में कुछ दिनों पहले सूरज गोप की हत्या हुई थी.जिसमे पटना के सिटी SP ईस्ट जितेंद्र कुमार की मानें तो राहुल हत्याकांड में शामिल था. उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस वारदात को अंजाम दिया था.हत्या के उस केस में पुलिस को राहुल कि तलाश थी.गौरतलब है कि लूटपाट के मामलों में दीपक और राहुल पहले जेल जा चुके थे.बहरहाल दोनों अपराधी थे,यह बात पुलिस जांच मे आ चुकी है.मगर शहर मे इस तरह हो रही हत्या पुलिस कि कार्यशैली पर सवाल जरूर उठाते है.

Ravi sharma

Learn More →