गायत्री परिवार कोरबा,कल से शहर में करेगी भोजन वितरण, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-कोरबा-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

कोरबा — आज पूरा देश कोरोना वायरस संक्रमण बचाव के लिये संघर्षशील है। सरकार के साथ साथ विभिन्न संगठन भी सहायता राशि एवं यथाशक्ति सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इसी कड़ी में गायत्री परिवार कोरबा द्वारा चौकी प्रभारी सीएसईबी कोरबा को पत्र लिखकर कोरोना आपदा प्रबंधन के तहत भोजन सेवा प्रदान करने हेतु अनुमति हेतु मांगी है। गायत्री परिवार ने अपने पत्र में चौकी प्रभारी को लिखा है कि आपदा प्रबंधन के तहत जरूरतमंद लोगों के लिये 30 मार्च से 14 अप्रैल तक प्रतिदिन दोपहर 12:00 से 01:00 तक 100 पैकेट भोजन जरूरतमंद लोगों को पुलिसकर्मियों के माध्यम से उपलब्ध कराना चाह रहे हैं जिसकी हमें अनुमति देने की प्रदान करें। इस संबंध में उपजोन समन्वयक कोरबा दानेश्वर शर्मा ने बताया कि चौकी प्रभारी के द्वारा हमें सेवा करने के लिये मौखिक आदेश ही मिला है। जिसके तहत कल से शहर में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिये दानेश्वर शर्मा 9827933790 , कमलेश मिश्रा 9111046049 , केशर रोहितास 9893201602 , के० देवाँगन राजकुमार 8962991505 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में बल्गी में भी प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि गायत्री परिवार द्वारा छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग को गायत्री परिवार के कई जिलों के स्वयंसेवकों की सूची भेजी गयी है। वहाँ से अनुमति मिलते ही कई जिलों में हमारे गायत्री परिवार के सदस्य जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा सकेंगे।

Ravi sharma

Learn More →