गांधी मैदान मे होगा रावण वध,मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य रहेंगे मौजूद-पटना

पटना- आज विजयादशमी है,दशहरा हिंदुओं का प्रमुख एवं राष्ट्रीय पर्व है.जिसे आज आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. बुराई पर अच्छाई की जीत और पाप पर पुण्य की जीत के प्रतीक यह त्यौहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. राजधानी पटना में भी दशहरा धूमधाम से मनाया जा रहा है.आज दशहरा को पटना के गांधी मैदान मे रावण दहन का कार्यक्रम भी होता है.रावण दहन को लेकर लोग काफी उत्साहित रहते हैं. रावण दहन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.सूबे मे बारिश और बाढ़ के पानी से आए प्राकृतिक आपदा के बाद पटना शहर मे भी लोग काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे है.दशहरा कमिटी के अध्यक्ष कमल नोपानी ने बताया कि रावणदहन की पूरी तैयारी कर ली गई है, परंतु इस साल ज्यादा आतिशबाजी नही कि जायेगी.वही मंगलवार को गांधी मैदान में होने वाले रावण दहन में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई गणमान्य भी मौजूद रहेंगे.यह समारोह शाम 4:30 बजे प्रारंभ हो जाएगा,जो 5:30 बजे तक चलेगा.कार्यक्रम के दौरान गांधी मैदान की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी.इसको लेकर पटना पुलिस सतर्क है.चप्पे चप्पे पर प्रशासन कि नजर है.वही इस बार गांधी मैदान में 75 फीट का रावण, 70 फीट का कुंभकरण एवं 65 फीट के मेघनाद के पुतले बनाए गए हैं.इस वर्ष सभी पुतलों को गया के कुशल कलाकारों द्वारा गांधी मैदान में ही बनाया किया गया है.

Ravi sharma

Learn More →