क्वारेंनटाईन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर की मौत-जाँजगीर चाँपा

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जाँजगीर चाँपा — जिले के मुलमुला के क्वारेंनटाईन सेंटर में एक मजदूर की तबियत अचानक बिगड़ने से अस्पताल लाया गया। जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे क्वारेंनटाईन सेंटर में गाँव में भय का माहौल है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक मज़दूर बीरबल माहेश्वरी पिता नारायण 35 वर्ष जुनाडीह झिलमिली का रहने वाला है जो गुजरात से 19 मई को वापस आया था। जिसे 14 दिन के लिये मुलमुला के प्राथमिक शाला में क्वारेंनटाईन किया गया था। उसका रेपिड किट से जांँच हुई थी जिसमें उसका रिपोर्ट निगेटिव आया था। लेकिन अचानक उनका तबियत खराब होने से संजीवनी एक्सप्रेस से पामगढ़ सीएचसी लाया गया जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
श्रमिक की मौत की खबर मिलते ही गांव और क्वारेंनटाईन सेंटर में कोहराम मच गया है और कोरोना संक्रमण की आशंका में लोग तरह-तरह की चर्चायें कर रहे हैं।

Ravi sharma

Learn More →